Home » एक्सक्लूसिव » IND vs NZ : टी20 में पहली बार हुआ ऐसा, भारत ने तोड़े ढेरों रिकॉर्ड, 209 रन का विशाल लक्ष्य मात्र 15.2 ओवर में हासिल कियाक्रिकेट

IND vs NZ : टी20 में पहली बार हुआ ऐसा, भारत ने तोड़े ढेरों रिकॉर्ड, 209 रन का विशाल लक्ष्य मात्र 15.2 ओवर में हासिल कियाक्रिकेट

डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने कीवियों को. . .

डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने कीवियों को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 208 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने महज 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

सूर्या और ईशान की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भले ही धीमी रही (अभिषेक शर्मा 0 और संजू सैमसन 6 रन), लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।
सूर्यकुमार यादव: कप्तान ने अपनी फॉर्म में वापसी का एलान करते हुए मात्र 37 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने महज 23 गेंदों में अपने टी-20 करियर की 23वीं फिफ्टी पूरी की।
ईशान किशन: लंबे समय से बड़ी पारी का इंतजार कर रहे ईशान ने 32 गेंदों पर 76 रन कूटे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई, जिसने मैच को एकतरफा बना दिया।

न्यूजीलैंड की पारी: सैंटनर और रवींद्र का संघर्ष

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। कीवी टीम के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 रनों की कप्तानी पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव सबसे सफल रहे, जिन्होंने मध्यक्रम के 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

मैच के बड़े रिकॉर्ड्स और खास बातें

ईशान की वापसी: ईशान किशन ने 2 साल, 1 महीने और 28 दिन के लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 में अर्धशतक जमाया है।
सूर्या का धमाका: 23 मैचों के सूखे के बाद सूर्या के बल्ले से अर्धशतक निकला, जो उनकी फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों का करारा जवाब है।
शर्मनाक रिकॉर्ड: कीवी गेंदबाज जैक फाउक्स के लिए यह मैच किसी बुरे सपने जैसा रहा। उन्होंने अपने स्पेल में 67 रन लुटाए, जो किसी भी न्यूजीलैंड गेंदबाज द्वारा एक पारी में खर्च किए गए सर्वाधिक रन हैं।

अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जहां भारत की नजरें सीरीज कब्जाने पर होंगी।
इस मुकाबले में सूर्या ने 37 गेंदों में 4 छक्कों और 9 चौकों के साथ 82 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान ईशान किशन के साथ 122 रन, जबकि शिवम दुबे के साथ 81 रन की अटूट साझेदारी की।                                                                                              सूर्या ने अपनी शानदार फॉर्म को लेकर कहा, "मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, अच्छा ब्रेक मिला और मैच से पहले बढ़िया प्रैक्टिस सेशन भी हुआ था। गेंदबाजी के साथ भी जबरदस्त प्रयास रहा। जब न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 110 रन लिए थे, तो मुझे लगा स्कोर 230 के आसपास जाएगा, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने जिम्मेदारी ली और योगदान दिया। मैं इस वक्त जो हो रहा है, उसका खूब आनंद ले रहा हूं। कैंप का माहौल खुशहाल है और मैं चाहता हूं कि वह ऐसा ही बना रहे।"

टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200+ लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी फुल मेंबर टीम की सबसे बड़ी जी
शेष गेंदेंमुकाबलास्थानसाललक्ष्य
28 गेंदभारत बनाम न्यूजीलैंडरायपुर2026209
24 गेंदपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडऑकलैंड2025205
23 गेंदऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीजबैसेटरे2025215
14 गेंददक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीजजोहानिसबर्ग2007206

भारत 200+ लक्ष्यों का सबसे ज्यादा बार सफलतापूर्वक पीछा करने वाले देशों में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। टीम इंडिया ने अब तक 6 बार यह कारनामा किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 7 बार ऐसा कर चुका है। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका (5), पाकिस्तान (4) और इंग्लैंड (3) तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

भारत द्वारा सफलतापूर्वक चेज किए गए सबसे बड़े लक्ष्य

लक्ष्य मुकाबलास्थानवर्ष
209भारत vs न्यूजीलैंडरायपुर2026
209भारत vs ऑस्ट्रेलियाविशाखापत्तनम2023
208भारत vs वेस्टइंडीजहैदराबाद2018
207भारत vs श्रीलंकामोहाली2009
204भारत vs न्यूजीलैंडऑकलैंड2020
202भारत vs ऑस्ट्रेलियाराजकोट2013

यह टी20 क्रिकेट में भारत द्वारा चेज़ किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। भारत ने इससे पहले, साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 209 रन का लक्ष्य हासिल किया था। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ, साल 2018 में 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने साल 2009 में श्रीलंका (207 रन), साल 2020 में न्यूजीलैंड (204 रन) और साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया (202 रन) के खिलाफ 200+ रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है।

सबसे ज्यादा बार 200+ रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया

7 ऑस्ट्रेलिया
6 भारत
5 दक्षिण अफ्रीका
4 पाकिस्तान
3 इंग्लैंड

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए। इस टीम के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर ने 27 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट निकाला।

इसके जवाब में भारत ने 15.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया 6 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से ईशान किशन ने 32 गेंदों में 4 छक्कों और 11 चौकों के साथ 76 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। शिवम दुबे ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम