नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में हो चुका है। साल 2026 के इस पहले वनडे में टॉस का सिक्का भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स और डेरिल मिचेल की अर्धशतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के सामने 301 रन का लक्ष्य खड़ा किया है। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने मैदान पर आई कीवी टीम ने शुरुआत शानदार अंदाज में की। हालांकि, निकोल्स को 4 रन के स्कोर पर एक जीवनदान मिला था, जिसका उन्होंने फायदा उठाया। दोनों ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी बनी। हर्षित राणा ने सेट बैटर हेनरी की पारी को अंत किया। उसके कुछ देर बाद हर्षित ने डेवोन कॉनवे को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
मोहम्मद सिराज ने विल यंग तो कुलदीप ने ग्लेन फिलिप्स को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। प्रसिद्ध कृष्णा ने मिचेल हे को क्लीन बोल्ड किया। डेरिल मिचेल ने सूझबूझ के साथ पिच के मिजाज को परखा और मौकों का फायदा उठाते हुए बड़े शॉट्स लगाए। डेरिल 84 रन बनाकर आउट हुए। अंत में क्रिस्टियन क्लार्क ने 24 रन बनाए। उनका साथ काइल जेमीसन (8) ने दिया और टीम के स्कोर को 300 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए सिराज, हर्षित और प्रसिद्ध को 2-2 विकेट मिले, जबकि कुलदीप को एक सफलता मिली।
कोहली-गिल की शतकीय साझेदारी
17वें ओवर की दूसरी गेंद माइकल ब्रेसवेल ने वाइड की, इसके साथ टीम इंडिया का स्कोर 100 रन हो गया है. अब टीम इंडिया को जीतने के लिए 201 रन और बनाने हैं।