नई दिल्ल। एशिया कप 2023 के तहत 5वां मैच भारत और नेपाल के बीच खेला गया। कैंडी के पल्लेकल स्टेडियम में एक बार फिर भारत के मैच में बारिश ने खलल डाली। हालांकि बारिश इस मुकाबले में टीम इंडिया ने नेपाल को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 10 विकेट से शिकस्त दी। बारिश के कारण दूसरी पारी में मैच को 50 से घटाकर 23 ओवर कर दिया गया था। इस जीत के साथ भारत ने भी सुपर-4 में जगह बना ली है। इस तरह एक बार फिर सुपर-4 क्रिकेट फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा।
बता दें कि पाकिस्तान ने ग्रुप ए से शीर्ष पर रहते हुए जगह बनाई है तो टीम इंडिया ने दूसरे नंबर रहते हुए सुपर-4 में एंट्री की है। एशिया कप के शेड्यूल के मुताबिक, अब सुपर-4 भारत-पाक के बीच ये मुकाबला 10 सितंबर को श्रीलंका के हम्बनटोटा में खेला जाएगा। उम्मीद है कि कैंडी की तरह हम्बनटोटा में बारिश नहीं होगी और क्रिकेट फैंस पूरे मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।
भारत के खिलाफ पहले मैच में नेपाल की शानदार बल्लेबाजी
भारत और नेपाल के मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। यह पहली बार था जब भारत और नेपाल के बीच मुकाबला खेला गया, लेकिन पहली बार में ही नेपाल ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। नेपाल के लिए आसिफ ने 58 रन तो ऑलराउंडर सोमपाल कामी ने 48 रन की शानदार पारियां खेलीं।
भारत ने 10 विकेट से जीता मैच
इसके जवाब में भारत ने 2.1 ओवर में 17 रन ही बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 23 ओवर में 145 रन का टार्गेट मिला। भारत को जीत के लिए शेष 20.5 ओवर में 128 रन की दरकार थी। टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 20.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने नाबाद 74 रन तो शुभमन गिल ने नाबाद 67 रन की पारियां खेलीं।