सेंचुरियन। पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। आज यानी गुरुवार को खेल का आखिरी दिन है। साउथ अफ्रीका को जहां जीत के लिए 211 रन की और दरकार है तो दूसरी ओर भारतीय टीम छह विकेट लेते ही मैच अपने नाम कर लेगी। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम ने सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीता होगा। इन दो टीमों के अलावा एक ‘अदृश्य शक्ति’ भी मुकाबले में हैं, जिसे शायद कोई भी जीतते न देखना चाहे।
आज सेंचुरियन में मौसम बिगड़ सकता है। भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो 30 दिसंबर को दो घंटे बारिश की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही बिजली भी कड़कने की आशंका है। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
सोमवार को सुबह से तेज और लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना खेल रद्द कर दिया गया था। सुबह से ही हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन दोपहर तक तेज बारिश होने लगी। दो बार बारिश रुकी भी और अंपायरों ने निरीक्षण का फैसला किया, लेकिन दोनों की मौकों पर निरीक्षण के समय से ठीक पहले बारिश होने लगी और अंपायरों ने इसे टाल दिया। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिए थे।
इस वक्त साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 94 रन है। यहां से साउथ अफ्रीका के लिए वापसी मुश्किल है। विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं। पिच पर असमान उछाल है। जसप्रीत बुमराह तो खास तौर पर कमाल की बोलिंग कर रहे हैं। उनकी लेंथ कमाल है और लाइन सटीक। इसके साथ ही मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी लेंथ का सही इस्तेमाल कर रहे हैं। दिन के आखिर में शार्दुल ठाकुर ने उछाल भरी गेंद ने एल्गर को थोड़ा परेशान किया लेकिन वह किसी तरह खुद को संभाल गए।
Comments are closed.