गुवाहाटी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया फिलहाल दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
किसी दिन के टेस्ट में लंच से पहले चायकाल
इस बीच गुवाहाटी टेस्ट में ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब किसी दिन के टेस्ट में लंच से पहले चायकाल लिया गया है। इससे पहले शायद ही यह नजारा देखने को मिला होगा कि किसी डे टेस्ट में चायकाल पहले और लंच बाद में लिया गया हो। दरअसल, यह फैसला गुवाहाटी में टेस्ट के समय को मैनेज करने और खेल को पूरा करने के लिए लिया गया है। गुवाहाटी में शाम साढ़े चार बजे तक अंधेरा हो जाता है और ऐसे में अंपायरों को तीसरे सत्र का खेल कराने में दिक्कत होती। इस वजह से यह नियम बनाया गया कि सुबह 11 बजे 20 मिनट का चायकाल होगा और फिर दोपहर एक बजकर 20 मिनट तक दूसरे सत्र का खेल चलेगा। फिर दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर 40 मिनट का लंच ब्रेक होगा। फिर दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक तीसरे सत्र का खेल होगा।
बुमराह ने मार्करम को क्लीन बोल्ड
गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के ओपनर्स ने पहले सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की और दो घंटे में सिर्फ एक विकेट गिरा। पारी के सातवें ओवर में जब मार्करम चार रन के निजी स्कोर पर थे, तब राहुल ने स्लिप में उनका आसान कैच छोड़ा था। इससे गेंदबाज बुमराह काफी निराश दिखे थे। हालांकि, बुमराह ने चायकाल से पहले आखिरी गेंद पर भारत को सफलता दिलाई और उन्होंने मार्करम को क्लीन बोल्ड किया। बुमराह के क्लीन बोल्ड करते ही अंपायर ने चायकाल का एलान किया। दक्षिण अफ्रीका ने चायकाल तक 26.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 82 रन बना लिए हैं। मार्करम 38 रन बनाकर आउट हुए। रिकेल्टन 35 रन बनाकर नाबाद हैं।