गुवाहाटी: साउथ अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह कुचलते हुए जीत हासिल कर ली है। अफ्रीका ने टीम इंडिया को दूसरी पारी में 140 रन पर आउट करते हुए 408 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की और साथ ही सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। रनों के अंतर के लिहाज से यह भारतीय क्रिकेट टीम को अपने इतिहास की सबसे बड़ी हार मिली है। एक ही साल में टीम इंडिया दूसरी बार सीरीज में अपने घर में क्लीन स्वीप हो गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने उसे 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था।
Post Views: 2