Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

IND vs SL Weather : क्या भारत और श्रीलंका मैच में भी बारिश बनेगी विलेन ? जानें आज कैसा है कोलंबो के मौसम का हाल

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलंबो। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-फोर के अहम मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था और इस मैच के दो दिन में समाप्त होने में बारिश ने अहम किरदार निभाया था।
अब भारत-श्रीलंका मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं है। ऐसे में मैच का नतीजा आज ही आना है। बारिश से धुलने पर मैच रद्द कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं कोलंबो में आज का मौसम कैसा है…
कोलंबो में मौसम का हाल
भारत-पाकिस्तान मैच की तरह इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकता है। हालांकि, मैच के धुलने की संभावना नहीं दिख रही है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में मंगलवार को दोपहर तीन बजे के आसपास 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है। हालांकि, शाम चार बजे तक यह घटकर 40 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक घटकर 34 प्रतिशत हो जाएगी।
इस मैच की शुरुआत भी दोपहर तीन बजे होगी, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी ढाई बजे होगा। शाम पांच बजे के बाद बारिश की संभावना 29 से 51 प्रतिशत के बीच है। यानी की हल्कि-फुल्कि बारिश हो सकती है। हालांकि, इससे मैच के धुलने की संभावना नहीं है।
20-20 ओवर का खेल होना जरूरी
किसी भी वनडे मैच को पूरा होने या नतीजा आने के लिए दोनों पारियों में 20-20 ओवर का खेल जरूरी है। किसी भी पारी में इससे कम ओवर होने पर बारिश के न रुकने पर मैच बेनतीजा रहेगा। बारिश रुक-रुक कर होने पर डकवर्थ लुईस नियम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अंपायर्स को आज ही इस मैच को पूरा कराना होगा, क्योंकि इसके लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है।
क्या हैं समीकरण?
भारतीय टीम इस वक्त सुपर फोर के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। उसके एक मैच के बाद दो अंक हैं और नेट रन रेट +4.560 है। वहीं, श्रीलंका एक मैच में दो अंक और +0.420 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम दो मैचों में दो अंक और -1.892 नेट रन रेट के साथ तीसरे और बांग्लादेश की टीम दो मैचों में दो हार के साथ चौथे स्थान पर है।
भारत को फाइनल में सीट पक्की करने के लिए बाकी बचे दो मैचों में से किसी एक मैच में जीत जरूरी है। श्रीलंका के खिलाफ जीत से टीम इंडिया की जगह लगभग पक्की हो जाएगी। हार पर भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को एक मौका होगा। बारिश से धुलने पर दोनों टीमों को एक-एक मिलेंगे।
इस स्थिति में भारत-श्रीलंका दोनों का फाइनल पर दावा मजबूत हो जाएगा। ऐसे में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबला महत्वपूर्ण होगा। उसमें जीतने वाली टीम का फाइनल पक्का होगा। वहीं, टीम इंडिया तीन अंक लेकर भी फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। श्रीलंका के जीतने पर उसकी फाइनल में जगह लगभग पक्के हो जाएगी। फिर भारत-बांग्लादेश और श्रीलंका-पाकिस्तान दोनों मुकाबले रोचक हो जाएंगे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.