Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

IND vs WI: रिंकू सिंह की चमकी किस्मत, भारतीय टीम में होगी एंट्री ! जानिए कब खेलेंगे मैच

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से शुरू हो रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। आने वाले दिनों में टीम के खिलाड़ियों का नाम सामने आ सकता है। टेस्ट और वनडे की तरह टी-20 मैच में भी कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
रिंकू सिंह कर सकते हैं डेब्यू :
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रिंकू सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था। रिंकू सिंह को भारतीय टीम में नए फिनिशर की भूमिका दी जा सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल सकते हैं।
Rinku Singh 2024 में होना है टी20 वर्ल्ड कप:
भारतीय टीम को अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। लिहाजा वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों पर अधिक फोकस दिया जा सकता है। रिंकू सिंह के अलावा जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी टी-20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है। साल 2024 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।
सीनियर खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। विराट कोहली और रोहित शर्मा का पूरा फोकस वनडे वर्ल्ड कप पर है। ये दोनों ही खिलाड़ी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम के लिए जरूरी है। ऐसे में इनका फिट रहना भारत की जीत के लिए आवश्यक है।
भारत की संभावित टीम :
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मोहित शर्मा,जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark