Home » खेल » IND vs WI Live Score: भारत ने पहली पारी में बनाये 448 रन, वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका, चंद्रपॉल आउट हुए; सिराज को मिली सफलता

IND vs WI Live Score: भारत ने पहली पारी में बनाये 448 रन, वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका, चंद्रपॉल आउट हुए; सिराज को मिली सफलता

डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांच शुरू हो चुका है। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया की घातक. . .

डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांच शुरू हो चुका है। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 162 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने दो दिन का खेल खत्म होने के बाद 448 रन 5 विकेट खोकर बना लिए थे। अब तीसरे दिन भारतीय टीम इस लीड को और भी बड़ा बनाना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज: टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानेज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स।

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

नीतीश रेड्डी ने लपका जबरदस्त कैच

भारत के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पहला विकेट गंवा दिया है। कैरेबियाई टीम को तेगनारायण चंद्रपॉल के रूप में पहला झटका लगा। तेग नारायण ने 23 गेंद में 8 रन बनाए।

टीम इंडिया ने की पारी की घोषणा

तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया ने इस दौरान 5 विकेट खोकर 448 रन बनाए और भारत की ओर से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ा। टीम इंडिया के पास इस वक्त 286 रनों की बढ़त हासिल है। ऐसे में अब भारतीय गेंदबाजों पर जिम्मेदारी है।


भारत की लीड 200 के पार

वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 162 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 362 का स्कोर पार कर लिया है। इस तरह शुभमन गिल की टीम की बढ़त 200 रनों के पार पहुंच गई है। 111वें ओवर में भारत का स्कोर चार विकेट पर 363 रन है। जुरेल 88 जबकि जडेजा 67 रन बनाकर खेल रहे हैं।