Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

IPL 2022 PBKS vs GT : मयंक और हार्दिक होंगे आमने-सामने, क्‍या बेयरस्‍टो को मिलेगा मौका? ये हो सकती है प्‍लेइंग 11

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होगा। मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के 3 मैचों में 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। पंजाब ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हराया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला गेम जीतने के बाद, पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
अब तक अपने दोनों मैच जीतकर गुजरात टाइटंस 4 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया। उन्होंने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दमदार शुरुआत की थी। आइये, आपको बताते हैं कि गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स का मैच लाइव कब, कैसे और कहां देख सकते हैं।
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में होगा
जाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 मैच किस समय शुरू होगा?
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का मैच शुक्रवार (8 अप्रैल) को शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस शाम सात बजे होगा।
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 मैच का लाइव कवरेज कहां और कैसे देखें?
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा।
पंजाब टीम में बेयरस्टो को मौका मिलना मुश्किल
पंजाब किंग्स ने अब तक तीन मैच खेले, जिसमें से दो में जीत हासिल की है. पिछले मुकाबले में पंजाब टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 54 रन से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में कप्तान मयंक अग्रवाल अपनी विनिंग प्लेइंग-11 से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. इस तरह इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो को बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि प्लेइंग-11 में 4 विदेशी प्लेयर पहले से मौजूद हैं।।
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स:मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडीन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन/यश दयाल/दर्शन नलकंडे/प्रदीप सांगवान, लोकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.