नई दिल्ली। इजरायली सेना और फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के बीच लड़ाई चल रही है। इस बीच भारत के लिए राहत वाली खबर आई है। इजरायल में मौजूद सभी 18 हजार से अधिक भारतीय सुरक्षित हैं। वे भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।
इजरायल में भारतीय आईटी पेशेवरों की बड़ी संख्या है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में छात्र वहां पढ़ने जाते हैं। वहीं, इजरायल में भारतीय मूल के 85 हजार यहूदी भी रहते हैं। 1950-60 के दशक में बड़ी संख्या में यहूदी भारत से इजरायल गए थे।
पांच भारतीय पर्यटकों ने किया है दूतावास से संपर्क
सरकारी सूत्रों से जानकारी मिली है कि इजरायल में रहने वाले सभी भारतीय सुरक्षित हैं। पांच भारतीय पर्यटकों ने सुरक्षित वापसी के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क किया है। इजरायल में भारतीय दूतावास ने भारत के लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है। इजरायल में भारतीय छात्रों की संख्या करीब 900 है।
गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद के 500 ठिकानों पर हुआ हमला
इजरायली सेना ने कहा है कि उसके विमानों ने शनिवार से लेकर सोमवार सुबह तक गाजा पट्टी में 500 से अधिक हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर हमला किया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि गाजा सीमा पर छह जगह लड़ाई चल रही है। रविवार रात को 70 आतंकवादियों ने बेरी में घुसपैठ की। इनमें से अधिकांश सैनिकों के साथ लड़ाई में मारे गए।
गाजा में चल रही जमीनी लड़ाई
इजरायली सेना ने बताया है कि गाजा में जमीनी लड़ाई चल रही है। हमास की सैन्य क्षमताओं को खत्म करने के लिए इजरायली गाजा में घुसे हैं। गाजा में हमास के राज को खत्म करने के लिए एक लाख इजरायली सैनिक लड़ाई में हिस्सा लेंगे।