Home » मनोरंजन » KBC के लिए हो जाइये तैयार : ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को लेकर अमिताभ बच्चन ने दिया बड़ा अपडेट, शो के नए पैटर्न को लेकर दी हिंट, देखे प्रोमो

KBC के लिए हो जाइये तैयार : ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को लेकर अमिताभ बच्चन ने दिया बड़ा अपडेट, शो के नए पैटर्न को लेकर दी हिंट, देखे प्रोमो

ङेस्क। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हर साल टीवी पर हाजिर होते हैं। वह अपने सुपरहिट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लेकर एक बार फिर हाजिर हैं। इस बार उनका नया अवतार और नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। चैनल ने KBC. . .

ङेस्क। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हर साल टीवी पर हाजिर होते हैं। वह अपने सुपरहिट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लेकर एक बार फिर हाजिर हैं। इस बार उनका नया अवतार और नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। चैनल ने KBC 15 का प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसमें बिग बी नजर आ रहे हैं। वह बताते हैं कि इस बार ‘केबीसी 15’ एकदम नए अंदाज में आएगा। आइए दिखाते हैं ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का प्रोमो।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने ‘Kaun Banega Crorepati 15’ शो का एक प्रोमो लॉन्च किया है। इसमें अमिताभ बच्चन बदलते समय और चैलेंज की बात करते हैं। वह कहते हैं, ‘बदल रहा, बदल रहा है, बड़ी ज्ञान से, बड़ी शान से, सबकुछ बदल रहा है।’ बिग बी ने इस प्रोमो में साफ कर दिया कि ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ एकदम बदले अवतार में दिखेगा, क्योंकि सबकुछ बदल रहा है।
क्या बदल जाएगा ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का पैटर्न
हालांकि मेकर्स ने अभी तक कुछ भी बताया नहीं है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ की थीम क्या होगी, क्या लाइफलाइन व शो के पैटर्न को लेकर कोई बदलाव होगा, या फिर क्या… फिलहाल इन बातों को लेकर मेकर्स ने कोई जवाब नहीं दिया है।
अप्रैल में शुरू हुए थे ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के लिए रजिस्ट्रेशन
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के लिए अप्रैल 2023 में ही रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। जो लोग इस शो में हिस्सा लेना चाहते हैं उन्हें पहले शो के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है। मालूम हो, साल 2000 में इस शो की शुरुआत हुई थी। वैसे तो इसे बिग बी ही होस्ट करते आ रहे हैं लेकिन साल 2007 में शाहरुख खान ने इसे होस्ट किया था।