Home » खेल » ND vs NZ U19: भारतीय अंडर-19 टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, बादल के बाद बरसे वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्‍हात्रे, हारा न्यूजीलैंड

ND vs NZ U19: भारतीय अंडर-19 टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, बादल के बाद बरसे वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्‍हात्रे, हारा न्यूजीलैंड

बुलावायो। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय अंडर-19 टीम ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित मुकाबले में 36.2 ओवर में 135 रन बनाए थे।. . .

बुलावायो। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय अंडर-19 टीम ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित मुकाबले में 36.2 ओवर में 135 रन बनाए थे। बारिश के कारण मैच 37-37 ओवर का कराने का फैसला किया गया। भारत को 130 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 13.3 ओवर में 130 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत ने इस तरह ग्रुप चरण में अपने तीनों मैच जीते और शान से सुपर सिक्स चरण में जगह बनाई।

मैच में बारिश ने डाली खलल

भारत ने पहले मैच में अमेरिका को हराया था, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को मात दी थी। भारत यह दो मुकाबले जीतकर पहले ही अगले चरण के लिए क्वालिफाई कर चुका था। हालांकि, टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में प्रभावित किया। इस मैच में शुरुआत से ही बारिश ने खलल डाली। मैच में मैदान गीला होने के कारण समय से टॉस नहीं हो सका। करीब एक घंटे से अधिक के समय की देरी से टॉस हुआ और भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस मैच में भारत ने दो बदलाव किए थे, जबकि न्यूजीलैंड ने कोई बदलाव नहीं किया था। मैच पहले 47-47 ओवर का कराने का फैसला किया गया था, लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बारिश ने मैच में एक बार फिर खलल डाली और अंतत: इसे 37-37 ओवर का कराया गया।

वैभव-आयुष की साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने आरोन जॉर्ज का विकेट जल्द गंवा दिया जो सात रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और कप्तान म्हात्रे ने भारतीय पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव तैयार की। वैभव हालांकि, अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 23 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद म्हात्रे ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह इसके बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। म्हात्रे ने 27 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। फिर विहान विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी ने भारत को जीत दिलाई। भारत के लिए विहान मल्होत्रा 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 17 रन और वेदांत त्रिवेदी 12 गेंदों पर एक चौके के सहारे 13 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से मेसन क्लार्क, जसकरण संधू और सेलविन संजय को एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड की पारी


आरएस अंबरीश की अगुआई में गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम की पारी 36.2 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की टीम पूरे ओवर नहीं खेल सकी। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इस मैच में बेहद खराब रही। न्यूजीलैंड के लिए कैलम सैमसन ने नाबाद 37 रन बनाए, जबकि सेल्विन संजय ने 28 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए अंबरीश ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि हेनिल पटेल ने तीन विकेट झटके। वहीं, खिलान पटेल, मोहम्मद इनान और कनिष्क चौहान को एक-एक सफलता मिली।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम