Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

Sex On OTT : ओटीटी पर परोसा जा रहा सेमी पॉर्न कंटेंट, केंद्र सरकार की चेतावनी का पहले तीन महीने में ये रहा असर

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर ये साफ शब्दों में कहा है कि भारत में ओटीटी पर परोसी जा रही मनोरंजन सामग्री में अश्लीलता और गालियों से भरी भाषा के इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टेलीविजन चैनलों की तरह ही ओटीटी और ऑनलाइन कंटेंट भी देश में अब तक इनके संचालकों की सेल्फ सेंसर नीति के तहत काम करते रहे हैं लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म्स पर लगातार पोर्न या सेमी पोर्न सामग्री परोसे जाने से वे दर्शक भी परेशान हैं जो इस तरह की सामग्री से नियमित शुल्क देने के बाद भी ठगा हुआ महसूस करते हैं। इस के पहले तीन महीनों में कम से कम पांच वेब सीरीज ओटीटी पर ऐसी रिलीज हुई हैं, जो सेंसर की ए श्रेणी में भी फिट नहीं बैठतीं। अमेरिका में प्रचलित आर श्रेणी की ये सीरीज भारतीय संवेदनाओं के अनुसार सही नहीं मानी जा रहीं।
राणा नायडू (नेटफ्लिक्स)   
वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। इस  सीरीज को नेटफ्लिक्स पर पहले स्ट्रीम हो चुकी ‘सेक्रेड गेम्स’ की सस्ती कॉपी बताया जा है। जिन लोगों ने दोनो सीरीज देखी होगी वो लोग इस बात का आशय समझ सकते हैं। सस्ती लोकप्रियता बटोरने के चक्कर में ‘राणा नायडू’ में गलियों और अश्लील दृश्यों की भरमार है। यह सीरीज अमेरिकन सीरीज ‘रे डोनोवन’  की रीमेक है। गंदी भाषा,  बोल्ड कंटेंट और गली गलौज से भरपूर इस सीरीज को वयस्क श्रेणी के लोग भी बहुत ही बेहूदा बता रहे हैं। इस सीरीज के निर्देशक सुपर्ण वर्मा और करण अंशुमन है। इस सीरीज में वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती के अलावा सुरवीन चावला, अभिषेक बनर्जी, गौरव चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी और राजेश जैस आदि प्रमुख भूमिकाएं हैं।
कॉलेज रोमांस (सोनी लिव)
राना नायडू से पहले टीवीएफ की वेब सीरीज ‘कॉलेज रोमांस’ का मामला तो दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया। इस वेब सीरीज के खिलाफ दाखिल मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की जज स्वर्ण कांता को खुद इयर फोन लगाकर इस सीरीज के एपिसोड देखने पड़े थे। बाद में जज ने इस सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की याचिका अस्वीकार कर दी थी। अदालत की टिप्पणी थी कि प्रचलित भाषा के नाम पर ओटीटी पर इस तरह की मनोरंजन सामग्री प्रसारित करना बिल्कुल ठीक नहीं है। सीरीज में अपूर्व अरोड़ा, गगन अरोड़ा, जाह्नवी रावत, मनजोत सिंह, केशव साधना, नूपुर नागपाल और श्रेया मेहता आदि की मुख्य भूमिकाएं हैं। शो के निर्माता अरुणभ कुमार तथा निर्देशक पारिजात जोशी हैं।
पॉप कौन (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)
‘पॉप कौन’ अभी हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। कहने को तो यह कॉमेडी सीरीज है। लेकिन इस सीरीज में महिलाओं को निशाना बनाकर बहुत खराब दृश्य लिखे गए हैं। रिलीज से पहले इस सीरीज को लेकर कुणाल खेमू और नूपुर सेनन बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे। उनका मानना था कि प्लेटफार्म पर सिर्फ हिंसा और अश्लील कंटेंट के बाद के बाद कॉमेडी में रूप में एक साफ सुथरी सीरीज आ रही है,लेकिन यह सीरीज देखने के बाद बहुत ही निराश करती है, खासकर महिलाओं पर लिखे सीन को देखकर। इस सीरीज में कुणाल खेमू और नूपुर सेनन के अलावा दिवंगत सतीश कौशिक, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, चंकी पांडे व अन्य की प्रमुख भूमिकाएं हैं। सीरीज का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है जिनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद पर रिलीज होने जा रही है।
हैप्पी फैमिली कंडीशन्स अप्लाई (अमेजन प्राइम वीडियो)
‘हैप्पी फैमिली कंडीशन्स अप्लाई’ की कहानी गुजराती परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। इस शो के निर्देशक आतिश कपाड़िया और जे डी मजीठिया गुजराती पृष्ठभूमि कई धारावाहिकों का निर्माण कर चुके हैं,जिनमे ‘खिचड़ी’ उनका सबसे लोकप्रिय शो रहा है। लेकिन ओटीटी पर आने के बाद वह भी अपने मूल उद्देश्य से भटक गए हैं। ‘हैप्पी फैमिली कंडीशन्स अप्लाई’ में अनावश्यक रूप से गालियों में प्रचलित शब्दों को पारिवारिक दृश्यों में शामिल कर उन्हें आम बोली के शब्द बनाने की कोशिश की गई है। सीरीज में राज बब्बर, रत्ना पाठक शाह, अतुल कुलकर्णी, आयशा जुल्का, मीनल साहू, अतुल कुमार की मुख्य भूमिकाएं हैं।
ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड (जी5)
देखा जाए तो ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ मुगलिया सल्तनत के बादशाह अकबर की कहानी है, जिसके सामने समस्या यह है कि अपने तीन बेटों में से किसे सल्तनत का बादशाह चुने। बड़ा बेटा सलीम हमेशा नशे में अय्याशी करने में चूर रहता है और सबसे छोटा बेटा दानियाल  समलैंगिक है। सीरीज के निर्देशक रॉन स्कैल्पेलो विदेशी हैं, तो उन्होंने सलीम के अय्याशी वाले सीन एक दम विदेशी फिल्मों जैसे ही फिल्माए हैं। हालांकि ऐसे दृश्य को उस तरह से फिल्माने की जरूरत नहीं थी। सीरीज के निर्माता अभिमन्यु सिंह ने इससे पहले टीवी के लिए कई ऐतिहासिक शो बनाए हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.