कोलकता। पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंटर में कुल 89.25 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परिणाम के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है. वेस्ट बंगाल बोर्ड इंटर परीक्षा के स्टूडेंट्स WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in और wbresults.nic.in नतीजे चेक कर सकते हैं. West Bengal Board 12th Exam 2023 का आयोजन 14 मार्च से 27 मार्च 2023 तक किया गया था.
12वीं में 99.2 फीसदी अंक प्राप्त कर नरेंद्रपुर के सुभ्रांशु सरकार ने पहली रैंक हासिल की है. उन्हें 500 में से 496 नंबर मिले हैं. इस साल पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए कुल 852444 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिनमें से कुल 824891 परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल 737807 स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं.
छात्र 31 मई से 15 जून 2023 तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित लास्ट डेट के बाद आए एप्लीकेशन पर बोर्ड कोई विचार नहीं करेगा. WBCHSE जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा का भी शेड्यूल जारी करेगा. स्टूडेंट्स यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
वेस्ट बंगाल 12वीं रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें
WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाएं.
WB 12th Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
अब WB 12th Exam 2023 का रोल नंबर दर्ज करें.
Result आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
एसएमएस से ऐसे करें चेक
इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में शामिल स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी आसानी से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को WB12 स्पेस और रोल नंबर लिखकर 5676750 या 58888 पर मैसेज भेजना होगा. उसके बाद स्कोरकार्ड मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में आ जाएगा.
Comments are closed.