Home » मनोरंजन » अनिल कपूर ने कहा था- कंगना रनौत के लिए छोड़ दूंगा बीवी को, वायरल वीडियो देख करण जौहर पर बरसे लोग

अनिल कपूर ने कहा था- कंगना रनौत के लिए छोड़ दूंगा बीवी को, वायरल वीडियो देख करण जौहर पर बरसे लोग

==मुंबई। अनिल कपूर इन दिनों अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में अनिल कपूर के एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, यहां जो किस्सा सुनाने जा रहे हैं वो अनिल. . .

==मुंबई। अनिल कपूर इन दिनों अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में अनिल कपूर के एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, यहां जो किस्सा सुनाने जा रहे हैं वो अनिल कपूर और कंगना रनौत से जुड़ा है। हालांकि वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं- अब समझ आया कि कंगना की ये हालत क्यों हो गई है
अनिल कपूर का ये किस्सा तब का है जब वो करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे। इस शो में अनिल कपूर ने कहा था कि अगर उन्हें किसी एक महिला के लिए अपनी वाइफ सुनीता को छोड़ना पड़े तो वो कौन होंगी। बता दें कि Koffee With Karan 8 को लेकर जोर-शोर से चर्चा शुरू हो गई है।
इन दिनों करण के शो के पुराने किस्से खूब सुनने को मिल रहे हैं। ये किस्सा है अनिल कपूर और कंगना रनौत का। करण जौहर के शो पर अनिल कपूर और संजय दत्त पहुंचे थे और उनके साथ थीं कंगना रनौत। इस शो में करण जौहर सबसे पहले कंगना से सवाल करते नजर आ रहे हैं। वो पूछते हैं- क्या वो खुद पर काम करती हैं? कंगना- हां में जवाब देना शुरू करती हैं कि करण जौहर बीच में कहते हैं- मेरा कहने का मतलब दूसरे तरीके से है। कंगना झेंप जाती हैं और पूछती हैं- क्या आप जरा खुलकर बताएंगे कि क्या जानना चाह रहे आप? फिर वो उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की तरफ इशारा करते हैं।
कंगना रनौत से करण ने पूछा था सर्जरी वाला सवाल
कंगना फौरन कहती हैं- मैंने नहीं कराया है क्योंकि मैं यंग हूं और नॉर्थ से हूं जहां की लड़कियां ब्लेस्ड होती हैं। इसके बाद बारी आती है अनिल कपूर की और करण जौहर ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें अपनी वाइफ को छोड़कर किसी एक महिला को चुनना हो तो किन्हें चुनेंगे? उन्होंने ये भी कहा कि उनको यहां हॉलीवुड से किसी का नाम लेने की परमिशन नहीं है। अनिल कपूर ने इस सवाल का जवाब तुरंत दिया और कहा- वो कंगना होंगी। हालांकि, अब जहां ये वीडियो फिर से सामने आया है इसपर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं
वीडियो को देख लोगों को आ रहा गुस्सा
इस वीडियो को देखकर लोगों ने कहा है- इसलिए कोई हैरानी नहीं कि कंगना इनसे इतना नफरत करती हैं, सालों से ये बातें परत दर परत जमी हैं। लोगों ने अनिल कपूर के जवाब को पसंद नहीं किया है- दिन ब दिन इनकी रंगीन कहानियां सामने आ रही हैं। एक अन्य ने कहा है- मुझे कंगना नहीं पसंद, हालांकि पहले मुझे काफी पसंद थीं। कहा- अब मुझे लग रहा है कि कैसे उन्हें इस तरह के वाहियात सवाल पूछकर उन्हें कॉर्नर किया गया था। बेचारी एक्ट्रेस मुस्कुराकर रह गईं। अब कोई हैरानी नहीं कि वो क्यों बॉलीवुड की सबसे गुस्सैल एक्ट्रेस बन गई हैं।