Home » लेटेस्ट » अब कैसी है गोविंदा की तबीयत ? एक्टर के मैनेजर ने दिया लेटेस्ट हेल्थ अपडेट, आधी रात को अस्पताल में कराया गया था भर्ती

अब कैसी है गोविंदा की तबीयत ? एक्टर के मैनेजर ने दिया लेटेस्ट हेल्थ अपडेट, आधी रात को अस्पताल में कराया गया था भर्ती

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद उन्हें जुहू के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब गोविंदा के मैनेजर शशि शिंदे ने एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया है। टीम ने बताया कि अब एक्टर. . .

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद उन्हें जुहू के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब गोविंदा के मैनेजर शशि शिंदे ने एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया है। टीम ने बताया कि अब एक्टर की तबीयत में थोड़ा सुधार है। वहीं गोविंदा की तबीयत कैसे बिगड़ी और उन्हें क्या हुआ था, इस पर भी मैनेजर शशि शिंदे ने डिटेल्स शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनते ही उनके फैंस की भी टेंशन बढ़ गई थी। चलिए आपको भी बताते हैं गोविंदा के मैनेजर ने क्या कुछ कहा है?

क्या बोले गोविंदा के मैनेजर?

गोविंदा के मैनेजर शशि शिंदे ने कहा, ‘उन्हें थोड़ा चक्कर आया था और फिर सिर भारी हो गया था। इसके बाद उनहें न्यूरोलॉजिस्ट से जांच करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर्स उनकी जांच कर रहे हैं। अब गोविंदा बेहतर महसूस कर रहे हैं और वो आराम कर रहे हैं। चिंता की कोई बात नहीं है, वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हम बस ये जानने चाहते थे की उन्हें चक्कर क्यों आ रहे हैं, इसलिए अस्पताल लेकर आना पड़ा। न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी. उनके साथ उनकी बेटी टीना भी मौजूद हैं।’

तेज सिरदर्द और सिर में भारीप

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि एक्टर के स्वास्थ्य पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और उनकी रिपोर्ट का इंतज़ार है। सिन्हा ने बताया, “उन्हें तेज सिरदर्द और सिर में भारीपन महसूस हो रहा था। उन्हें चक्कर भी आ रहे थे, इसलिए उन्हें एक न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी गई है। डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डॉक्टर जल्द ही उनकी जांच करेंगे।”
अभिनेता के मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने पहले बताया था, “डॉक्टर से परामर्श के बाद उन्हें दवा दी गई और उन्हें रात 1 बजे इमरजेंसी स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया।” गोविंदा ने पहले डॉक्टर से टेलीफोन पर कंसल्ट के बाद दवा ली, लेकिन फिर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे थे एक्टर

गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज करा रहे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने जाते हुए देखा गया था। अस्पताल के बाहर गोविंदा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभिनेता खुद गाड़ी चलाकर वहां पहुंचते हुए भावुक दिखाई दे रहे थे। फिलहाल गोविंदा की हालात भी पहले से बेहतर बताई जा रही है।

Web Stories
 
Children's Day पर बच्चों संग देखें ये शानदार फिल्में नाभि खिसकने की समस्या से राहत के लिए करें ये योगासन सर्दियों में खाएं ये सब्जियां, सेहत रहेगी चकाचक बूट्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान ज्यादा चीनी खाने के 7 बड़े नुकसान