बिहार। बिहार की राजधानी पटना में अश्लील वीडियो बवाल के बाद अब भागलपुर स्टेशन पर बवाल मच गया है जहां पर ट्रेन के आने और जाने के लगे डिस्प्ले की स्क्रीन पर चल गया ऐसा कि, लोग बोले आखिर बिहार में का बा। जी हां पर डिस्प्ले स्क्रीन पर आपत्तिजनक मैसेज डिस्प्ले हो गया. वो भी फ्लैश करता हुआ।
जानिए क्या था आपत्तिजनक मैसेज
यहां पर आपको बताते चलें कि, यह मामला बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन का है जिसमें परिसर में लगी आंबेडकर मूर्ति के पास लगी एलईडी स्क्रीन पर आपत्तिजनक मैसेज डिस्प्ले हो गया. मैसेज में कुछ ऐसा लिखा था जिसका मतलब था कि, ‘सेक्स वर्कर के लिए यहां संपर्क करें.’ मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो एसडीओ धनंजय कुमार और डीएसपी अजय कुमार चौधरी वहां पहुंचे.डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि टेक्निकल दिक्कतों की वजह से ऐसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, यह आपत्तिजनक मैसेज लगभग 5-10 मिनट तक चला था। सभी जानकारी हिंदी में चलती थी लेकिन सोमवार रात को साढ़े 8 बजे अचानक से यह गंदा विज्ञापन अंग्रेजी में चलने लगा। इस मामले को लेकर संस्था ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पटना स्टेशन पर चल था अश्लील वीडियो
आपको बताते चलें कि, पटना जंक्शन के जिस टीवी सेट पर ये अश्लील वीडियो टेलीकास्ट हुआ, उस पर एडवरटाइजमेंट से जुड़ा कोई वीडियो चलाया जाना था। दत्ता कम्युनिकेशन एजेंसी को इस टीवी स्क्रीन पर सूचना देने और वीडियो दिखाने की जिम्मेवारी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि इसी कंपनी को ये वीडियो प्ले करना था। हालांकि, उसके कर्मी पोर्न क्लिप देख रहे थे। जल्दबाजी में उनसे वही अश्लील क्लिप इस टीवी स्क्रीन पर प्ले हो गया।