तेहरान। ईरान में विरोध प्रदर्शनों की वजह से स्थिति काफी खराब हो गई है। हिंसक विरोध प्रदर्शनों की वजह से अब तक देश में मरने वालों की संख्या 500 पार हो गई है। मरने वालों में लगभग 490 प्रदर्शनकारी और 48 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। 10,600 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। देश की जनता आर्थिक संकट, ईरानी रियाल में लगातार गिरावट, बढ़ती महंगाई की वजह से देश की सरकार के खिलाफ हो गई है। ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी खुद को अलग नहीं रखा है और वह लगातार ईरान के खिलाफ एक्शन लेने की धमकी दे रहे हैं। ट्रंप की धमकियों पर अब ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने पलटवार किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति को टूटे ताबूत में दिखाया
खामेनेई ने सोशल मीडिया पर ट्रंप की एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर कार्टून फॉर्मेट में है और इसमें उन्हें एक टूटे हुए ताबूत में दिखाया गया है। इस फोटो को शेयर करते हुए खामेनेई ने लिखा, “वह पिता सामान व्यक्ति (ट्रंप) जो अहंकार और घमंड से भरा बैठा है और पूरी दुनिया पर फैसला सुना रहा है, उसे भी यह जानना चाहिए कि आमतौर पर फिरौन, निमरूद, रजा खान, मोहम्मद रजा और उनके जैसे अत्याचारी और उत्पीड़क, जब अपने अहंकार के चरम पर थे, तब उनका तख्तापलट हो गया था। इसका (ट्रंप का) भी तख्तापलट हो जाएगा।”
क्या ईरान के खिलाफ एक्शन लेंगे ट्रंप?
ट्रंप लगातार ईरान के खिलाफ एक्शन लेने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि अगर ईरान में इसी तरह जनता को मारा जाएगा, तो अमेरिका जल्द ही ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है।