जाने माने मशहूर अरबपति बिल गेट्स की बेटी जेनिफर ने 17 अक्टूबर को घुड़सवार और बिजनेसमैन नायक नसार के साथ शादी कर ली। उन्होंने मिस्र में शादी की और 18 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में एक ग्रांड रिसेप्शन रख अपनी खुशी जाहिर की। पिता बिल गेट्स और उनकी माता मेलिंडा ने खुद इस बात की पुष्टि कर सोशल मीडिया में फोटो शेयर किया।