Home » लेटेस्ट » अलीपुरद्वार में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

अलीपुरद्वार में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के दलसिंहपाड़ा नेपाली मंडप क्षेत्र में शनिवार से 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और पावन पुराण कथा का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर शुक्रवार को दलसिंहपारा इलाके में कलश शोभयात्रा निकाली गयी। शोभयात्रा में दलसिंहपारा क्षेत्र की सैकड़ों. . .

अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के दलसिंहपाड़ा नेपाली मंडप क्षेत्र में शनिवार से 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और पावन पुराण कथा का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर शुक्रवार को दलसिंहपारा इलाके में कलश शोभयात्रा निकाली गयी। शोभयात्रा में दलसिंहपारा क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ में हिसस लेने के लिए भक्तों की भरी भीड़ देखी गई।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम