Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » कुछ हटकर » अविश्वसनीय दावा : हिमाचल में सांप का निवाला बनने के बावजूद फाइटर बना चूहा

अविश्वसनीय दावा : हिमाचल में सांप का निवाला बनने के बावजूद फाइटर बना चूहा

नाहन। वैसे तो ‘नेवले’ को सांप का जानी दुश्मन माना जाता है। लेकिन हम आपको एक ऐसी अविश्वसनीय घटना के दावे का खुलासा करने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप आश्चर्यचकित (Surprised)हो जाएंगे। क्या, आप मानेंगे…सांप (Snake) द्वारा निगलने के. . .

नाहन। वैसे तो ‘नेवले’ को सांप का जानी दुश्मन माना जाता है। लेकिन हम आपको एक ऐसी अविश्वसनीय घटना के दावे का खुलासा करने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप आश्चर्यचकित (Surprised)हो जाएंगे। क्या, आप मानेंगे…सांप (Snake) द्वारा निगलने के बाद भी चूहा फाइटर (Fighter) बन सकता है। दरअसल, चंद रोज से सोशल मीडिया के एक सेक्शन में कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थी। इसमें नजर आ रहा था कि सांप ने चूहे को निवाला बना लिया है। दावा किया गया कि चूहे के बाद सांप की भी मौत हो गई।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने पड़ताल में पाया कि वास्तव में ही चूहे व सांप की भिडंत हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के ट्रांसगिरि क्षेत्र के सतौन के भजौण पंचायत के मीम गांव में हुई है। सांप की मौत से पहले घटनास्थल पर पहुंचे हरिचंद शर्मा का ने दावा किया कि ऐसा प्रतीत हुआ कि जैसे ही सांप ने बड़े आकार के चूहे को निगला तो वो तीखे दांतों से सांप की चमड़ी को कुतर कर गर्दन के निचले हिस्से से बाहर निकल आया।
हरिचंद शर्मा की मानें तो चूहे के मरने के तकरीबन आधा घंटा बाद सांप की भी मौत हो गई। शर्मा ने कहा कि उन्होंने ही लाठी पर उठाकर सांप व चूहे को जंगल में फेंक दिया था। घटना करीब सात दिन पहले की है। उन्होंने बताया कि गांव के निवासी सिंगाराम का फोन आया कि घर के नजदीक सांप आ गया है। इसके बाद वो तुरंत मौके पर पहुंचे थे। चूहा मर चुका था, लेकिन सांप तड़प रहा था। कुछ देर सांप की भी मौत हो गई। इसके बाद पानी डाल कर मिट्टी हटाई गई। उनका ये भी कहना था कि तकरीबन 5 फुट लंबा सांप था। चूहे भी काफी बड़े आकार का था। शर्मा ने ये भी कहा कि काफी देर तक वो सांप की मूमेंट को देखते रहे। शर्मा का दावा है कि एक फोटो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि चूहा सांप की गर्दन में आर-पार हो गया है।
बता दें कि तकरीबन पांच साल पहले चीन का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें चूहा सांप पर भारी पड़ता हुआ नजर आया था। एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने इस घटना से जुड़ी तस्वीरें सांप की प्रजातियों पर रिसर्च कर रहे शोधकर्ता को भेजी। वो इस बात को कतई भी मानने को तैयार नहीं थे कि चूहे ने सांप की चमड़ी को नुकीले दांतों से काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर शोधकर्ता ने ये भी बताया कि ऐसा लग रहा है कि जब चूहे को सांप ने निगला होगा, उस समय किसी ने सांप पर डंडे से हमला किया होगा। इसी वजह से सांप चूहे को नहीं निगल पाया। शोधकर्ता ने बताया कि सांप की प्रजाति ‘काॅमन ट्रिंकेट’ है, जो अमूमन जहरीली नहीं होती।

Trending Now

अविश्वसनीय दावा : हिमाचल में सांप का निवाला बनने के बावजूद फाइटर बना चूहा में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़