Home » झारखण्ड » अवैध कोयला खनन मामले में ईडी का बड़ा एक्शन : बंगाल और झारखंड में कोयला माफिया से जुड़े 40 ठिकानों पर एक साथ की छापेमारी

अवैध कोयला खनन मामले में ईडी का बड़ा एक्शन : बंगाल और झारखंड में कोयला माफिया से जुड़े 40 ठिकानों पर एक साथ की छापेमारी

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने झारखंड में 18 स्थानों पर छापामारी अभियान शुरू किया है। यह अभियान कोयला चोरी और तस्करी के मामलों से जुड़ी है, जिनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर. . .

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने झारखंड में 18 स्थानों पर छापामारी अभियान शुरू किया है। यह अभियान कोयला चोरी और तस्करी के मामलों से जुड़ी है, जिनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल के नाम शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इन मामलों में कोयले की चोरी और बड़ी हेराफेरी शामिल है, जिससे सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।

बंगाल में 24 परिसरों में छापेमारी

इसके अलावा, ईडी का पश्चिम बंगाल में 24 परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है। यह अभियान दुर्गापुर, पुरुलिया, हुगली और कोलकाता जिलों में अवैध कोयला खनन, अवैध कोयला परिवहन और कोयला भंडारण से जुड़े मामलों में किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ यह संयुक्त कार्रवाई 40 से अधिक परिसरों पर की जा रही है।

Web Stories
 
बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम वायु प्रदूषण में अपने फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए करें ये योगासन शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स हाई ब्लड शुगर से जुड़े इन संकेतों को न करें नजरअंदाज वजन को कंट्रोल करने के लिए न खाएं ये चीजें