सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल में आठ दिवसीय दौरे पर आये राज्यपाल जगदीप धनखड़ बुधवार को सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरे। अपनी आठ दिवसीय यात्रा के दौरान वह जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी और अलीपुरद्वार में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह 18 तारीख को दार्जिलिंग के लिए रवाना होंगे और इसी दिन दार्जिलिंग के राजभवन में रहेंगे। 24 तारीख को उनका बीएसएफ के एक समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है। बुधवार को वह सुबह 9:30 बजे की फ्लाइट से बागडोगरा पहुंचे, जहां उन्होंने एक पार्षद की हत्या और कश्मीर फाइल फिल्म के बारे में पत्रकारों से बातचीत की।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं उस समय कैबिनेट मंत्री और सांसद था, मैंने अपनी राय रखी थी। इस फिल्म सच की सही जानकारी दी गई है। सभी यह यह जानने की जरूरत है और चिंता करने की जरूरत है कि कश्मीर में परिवर्तन की लहर चल रही है। 370 के समाप्त होने के ऐतिहासिक कदम के बाद कश्मीर का सर्वागीण विकास हो रहा है। इससे प्रजातंत्र को मदद मिली है। ”