Home » क्राइम » आर्यन खान ड्रग्स केस के गवाह किरण गोसावी गिरफ्तार

आर्यन खान ड्रग्स केस के गवाह किरण गोसावी गिरफ्तार

आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाह बने किरण गोसावी को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इस खबर की पुष्टि पुणे पुलिस ने की है। किरण गोसावी वही है जो आर्यन खान के साथ लिए गए. . .

आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाह बने किरण गोसावी को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इस खबर की पुष्टि पुणे पुलिस ने की है। किरण गोसावी वही है जो आर्यन खान के साथ लिए गए सेल्फी के कारण काफी चर्चा में थे।

किरण गोसवी के खिलाफ 2018 में पुणे के फरसखाना थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। गोसावीं कई दिनो से फरार चल रहे थे जिस कारण उनको पकड़ने के लिए पुणे पुलिस की दो टीम यूपी भी गई थी। पुलिस के मुताबिक, 2018 में किरण गोसावी और शेरबानो कुरैशी ने पुणे के चिन्मय देशमुख नाम के युवक को मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इसी झांसे में लेकर युवक से इन्होंने 3 लाख रुपये ठग लिए थे। इस मामले में पुणे पुलिस ने शेरबानो कुरैशी को मुंबई से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और अब गोसावि को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान