Home » पश्चिम बंगाल » इस्लामपुर को जिले बनाने की मांग पकड़ी जोर, 8 मई को होगा सम्मेलन

इस्लामपुर को जिले बनाने की मांग पकड़ी जोर, 8 मई को होगा सम्मेलन

उत्तर दिनाजपुर। इस्लामपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर 8 मई को इस्लामपुर बस टर्मिनल में एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । इस सम्मेलन में इस्लामपुर को जिला बनाने के साथ ही विभिन्न मांगों पर चर्चा की जाएगी।. . .

उत्तर दिनाजपुर। इस्लामपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर 8 मई को इस्लामपुर बस टर्मिनल में एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । इस सम्मेलन में इस्लामपुर को जिला बनाने के साथ ही विभिन्न मांगों पर चर्चा की जाएगी। इस्लामपुर फिटो फेडरेशन ऑफ़ इस्लामपुर ट्रेडर्स ऑर्गनाइजेशन के महासचिव डॉ सुभाष चक्रवर्ती ने गुरूवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ने कहा किस कि इस्लामपुर को पूर्ण जिला बनाना हमारा मुख्य लक्ष्य है।
महासचिव डॉ सुभाष चक्रवर्ती ने बताया कि 1956 में बंगाल के दिवंगत मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय ने अपने शासन काल में इस्लामपुर को एक जिला बनाने का वादा किया था। परन्तु उस समय यह सफल नहीं हो पाया। इसलिए 8 मई को इस्लामपुर बस टर्मिनल पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि काम करने के लिए इस्लामपुर से सोनापुर होकर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है यह काफी कष्टदायक होता है। इसलिए इस्लामपुर महकमा के सभी लोगों की यह मांग है कि इस्लामपुर को जिले में परिवर्तित किया जाए।

Web Stories
 
ज्यादा लाल मिर्च खाने से शरीर को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए शहद नए साल के पहले दिन ये काम करने से घर में हो सकता है नकारात्मक ऊर्जा का वास पौष पुत्रदा एकादशी के दिन इन चीजों का दान करने से हो सकते हैं कंगाल फैटी लिवर में न पिएं ये ड्रिंक्स, बिगड़ सकती है सेहत