Home » पश्चिम बंगाल » उत्तर दिनाजपुर में प्रधान राजी बेगम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

उत्तर दिनाजपुर में प्रधान राजी बेगम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

उत्तर दिनाजपुर। विश्वास मत हारने के बाद के पंडितपोटा-2 ग्राम पंचायत की हटाई गई प्रधान राजी बेगम ने उपप्रधान निर्मला सिंह को जिम्मेदारी सौंपी दी है । तृणमूल कांग्रेस के नूर आलम गुट ने इस्लामपुर प्रखंड के पंडितपोता-2 ग्राम पंचायत. . .

उत्तर दिनाजपुर। विश्वास मत हारने के बाद के पंडितपोटा-2 ग्राम पंचायत की हटाई गई प्रधान राजी बेगम ने उपप्रधान निर्मला सिंह को जिम्मेदारी सौंपी दी है ।
तृणमूल कांग्रेस के नूर आलम गुट ने इस्लामपुर प्रखंड के पंडितपोता-2 ग्राम पंचायत में मंगलवार को प्रधान को हटाकर सत्ता हथिया ली। इस्लामपुर प्रखंड प्रशासन की ओर से पंडितपोटा-2 ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित समन बैठक में नूर आलम समूह ने भाजपा पंचायत सदस्यों के सहयोग से पंडितपोता-2 ग्राम पंचायत के 14 में से 11 सदस्यों की मौजूदगी में प्रधान राजी बेगम को हटाया।

Web Stories
 
Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स