Home » उत्तर प्रदेश » उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में भयावह सड़क हादसा : नदी में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में भयावह सड़क हादसा : नदी में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में तड़के एक भयावह सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार छह लोगों में से पांच की डूबने से मौत हो गई,. . .

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में तड़के एक भयावह सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार छह लोगों में से पांच की डूबने से मौत हो गई, जबकि चालक घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बारात से लौट रही आल्टो कार में चालक समेत छह लोग सवार थे। गांव मझरा पूरब में कार पुल से सुटिया नदी में गिर गई, जिसमें डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक बहराइच जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में पांचों मृतकों की पहचान हो गई है। जिसमें जितेंद्र मल्लाह 23 वर्ष निवासी घाघरा बैराज थाना सुजौली जनपद बहराइच, घनश्याम मल्लाह 25 वर्ष बैराज थाना सुजौली जनपद बहराइच, लालजी मल्लाह 45 वर्ष निवासी सीशियन पुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच,अजीमुल्ला उम्र 45 वर्ष निवासी गिरिजापुरी थाना सुजौली जनपद बहराइच और सुरेंद्र मल्लाह उम्र 56 वर्ष निवासी रामवृक्ष पूरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच शामिल हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पढुआ प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू अभियान चलाया। कार चालक बबलू पुत्र राजेश निवासी गिरजापुरी थाना सुजौली जनपद बहराइच को पुलिस ने बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जबकि कार में सवार अन्य पांच लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पीएम के लिए लखीमपुर भेजा।

हर संभव सहायता का आश्वासन

इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर कार के अनियंत्रित होने को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है, लेकिन इसके पीछे की वजहों की पड़ताल की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान