Home » क्राइम » ओल़्ड मालदा थाने के नारायणपुर बीएसएफ कैंप में हुई चोरी, आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

ओल़्ड मालदा थाने के नारायणपुर बीएसएफ कैंप में हुई चोरी, आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

मालदा। बीएसएफ कैंप परिसर में चोरी के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। घटना ओल़्ड मालदा थाने के नारायणपुर बीएसएफ कैंप इलाके की है। गुरुवार की रात हुई इस घटना के बाद बीएसएफ के संबंधित अधिकारियों ने. . .

मालदा। बीएसएफ कैंप परिसर में चोरी के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। घटना ओल़्ड मालदा थाने के नारायणपुर बीएसएफ कैंप इलाके की है। गुरुवार की रात हुई इस घटना के बाद बीएसएफ के संबंधित अधिकारियों ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद बदमाश को ओल़्ड मालदा थाने की पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लंबे समय से नारायणपुर बीएसएफ कैंप के अंदर से केबल सहित कई उपकरण चोरी हो रहे थे। इस संबंध में 4 जनवरी को संबंधित क्षेत्र के बीएसएफ अधिकारियों ने ओल्ड मालदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार देर रात कैंप के अंदर चोरी करते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी का नाम देबाशीष मंडल (24) है। वह ओल़्ड मालदा शहर के मंगलबाड़ी महानंदा कॉलोनी इलाके का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को आदालत में पेश किया। अदालत जाने के रास्ते में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि उसने नशे के पैसे की जुगाड़ के लिए यह चोरी की है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन