Home » पश्चिम बंगाल » कालचीनी प्रखंड के डिमा नदी इलाके से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त 

कालचीनी प्रखंड के डिमा नदी इलाके से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त 

अलीपुरद्वार। वन विभाग के पाना मोबाइल रेंज के वनकर्मियों ने अभियान चलाकर कालचीनी प्रखंड में डिमा नदी से सटे इलाके से 30 सीएफटी सागौन की लकड़ी बरामद की है। वन विभाग के अनुसार गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार. . .

अलीपुरद्वार। वन विभाग के पाना मोबाइल रेंज के वनकर्मियों ने अभियान चलाकर कालचीनी प्रखंड में डिमा नदी से सटे इलाके से 30 सीएफटी सागौन की लकड़ी बरामद की है। वन विभाग के अनुसार गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को डिमा नदी क्षेत्र में छापा मार कर तस्करी से पहले 30 सीएफटी सागौन की लकड़ी बरामद की गयी। हालाँकि इस अभियान में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।  वन विभाग के अधिकारियों ने कहा लकड़ी तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Web Stories
 
सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान? आजमाएं ये नेचुरल नुस्खे भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है?