Home » राजनीति » कालियागंज में आज हुंकार भरेंगे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, जनसभा के लिए सजा शहर

कालियागंज में आज हुंकार भरेंगे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, जनसभा के लिए सजा शहर

उत्तर दिनाजपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की कालियागंज में जनसभा को देखते हुए शहर गेरुआ रंग में सजा दिया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बुधवार को दोपहर 3 बजे कालियागंज शहर के मनीबाग मोहल्ले के. . .

उत्तर दिनाजपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की कालियागंज में जनसभा को देखते हुए शहर गेरुआ रंग में सजा दिया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बुधवार को दोपहर 3 बजे कालियागंज शहर के मनीबाग मोहल्ले के धरना क्लब मैदान में जनसभा में शामिल होंगे। उसके अनुसार धरना क्लब के मैदान में भव्य मंच निर्माण किया गया है। जनसभा के लिए शहर तथा आपसास के जिलों से भी भारी संख्या में भाजपा समर्थकों का आना शुरू हो गया है।

Web Stories
 
शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स डिनर के बाद इन हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करने से वजन होगा कम रोजाना शाम को ये योगासन करने से सेहत रहेगी चकाचक सुबह खाली पेट बेल के पत्ते चबाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज