Home » पश्चिम बंगाल » किराए में बढ़ोतरी के विरोध में टोटो चालकों ने किया सड़क अवरोध, बड़ी आंदोलन की दी चैतावनी

किराए में बढ़ोतरी के विरोध में टोटो चालकों ने किया सड़क अवरोध, बड़ी आंदोलन की दी चैतावनी

जलपाईगुड़ी। सरकार द्वारा टोटो के किराए में बढ़ोतरी के विरोध और टोटो चालकों को पहचान पत्र देने के सरकारी निर्देश को जल्द अमल में लाने की मांग को लेकर शुक्रवार को टोटो चालकों ने जलपाईगुड़ी कदमतला मोड़ पर पथावरोध कर. . .

जलपाईगुड़ी। सरकार द्वारा टोटो के किराए में बढ़ोतरी के विरोध और टोटो चालकों को पहचान पत्र देने के सरकारी निर्देश को जल्द अमल में लाने की मांग को लेकर शुक्रवार को टोटो चालकों ने जलपाईगुड़ी कदमतला मोड़ पर पथावरोध कर प्रदर्शन किया। सड़क अवरोध के कारण इलाके में भारी जाम की स्थिति देखी गयी । पुलिस मौके पर पहुंचकर अवरोध हटाने की कोशिश की।
इससे पहले इस मांग को लेकर शहर के दिशारी क्लब मोड़ पर टोटो चालक एकत्रित होकर रैली निकाली। रैली कदमतला मोड़ पहुंची इसके बाद टोटो चालकों के यहाँ सड़क अवरोध कर यातायात ठप आकर दिया। पथावरोध में सैकड़ों टोटो चालकों ने हिस्सा लिया। विरोध प्रदर्शन में शामिल सीटू समर्थित ई-रिक्शा चालक यूनियन के जलपाईगुड़ी के महासचिव शुभाशीष सरकार ने मांगें नहीं माने जाने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी .

Web Stories
 
सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स