Home » पश्चिम बंगाल » कुहासे की चादर में ढका धूपगुड़ी

कुहासे की चादर में ढका धूपगुड़ी

जलपाईगुड़ी। शनिवार सुबह जलपाईगुड़ी जिले का धूपगुड़ी इलाका कुहासे की चादर में ढका दिखा। इधर जलपाईगुड़ी में ठंड काफी बढ़ गई है। सूरज बादलों के बीच लुका-छुपी करता रहा। रुक-रुक कर जहां-तहां बूंदाबांदी हुई। लोगों को सुबह में सिहरन महसूस. . .

जलपाईगुड़ी। शनिवार सुबह जलपाईगुड़ी जिले का धूपगुड़ी इलाका कुहासे की चादर में ढका दिखा। इधर जलपाईगुड़ी में ठंड काफी बढ़ गई है।
सूरज बादलों के बीच लुका-छुपी करता रहा। रुक-रुक कर जहां-तहां बूंदाबांदी हुई। लोगों को सुबह में सिहरन महसूस हुई। इस बदले मौसम ने तापमान का पारा गिरा दिया है। ठंडी हवा बहने से कनकनी बढ़ गई। लोगों को गर्म कपड़ों में देखा गया। शनिवार को अन्य दिनों से ज्यादा कुहासा था। ठंडी हवाओं के चलने के कारण कम ही लोग बाहर निकले। मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है। कुहासे की वजह से सड़कों पर वाहन भी काफी धीमी गति से चल रहे है।

Web Stories
 
Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स