सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल में अचानक से ठण्ड बाद गई है। बुधवार की सुबह से ही सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, सहित पूरे उत्तर बंगाल में कोहरे में डूबा रहा। कड़ाके की सर्दी आ चुकी है। हल्की हल्की हवायें चल रही है। लोग टोपी, मफलर, स्वेटर, जैकेट और चादर कान पर लगाकर निकलते दिख रहे हैं । जलपाईगुड़ी में सर्दी की ऐसी ही कोहरे में लिपटा सुबह वर्षों से देखी जाती है। जलपाईगुड़ी में कल अधिकतम: 23.2 डिग्री सेल्सियसा और न्यूनतम: 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
दरअसल अभी पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश के कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहने की संभावना जताई है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर कोहरा छाया रहा। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
Post Views: 3