Home » धर्म » कूचबिहार में तमिलनाडु के चोल साम्राज्य के मंदिरों का होगा दर्शन 

कूचबिहार में तमिलनाडु के चोल साम्राज्य के मंदिरों का होगा दर्शन 

कूचबिहार । खगराबाड़ी बूढ़ी पाट क्लब और व्यायामागार अपनी स्वर्ण जयंती पर इस वर्ष तमिलनाडु में चोल साम्राज्य के हेरिटेज मंदिरों की तर्ज पर पूजा पंडाल बना रहा है। पूरा पंडाल बांस और होगला के पत्तों से तैयार किया जा. . .

कूचबिहार । खगराबाड़ी बूढ़ी पाट क्लब और व्यायामागार  अपनी  स्वर्ण जयंती पर इस वर्ष तमिलनाडु में चोल साम्राज्य के हेरिटेज मंदिरों की तर्ज पर पूजा पंडाल बना रहा है। पूरा पंडाल बांस और होगला के पत्तों से तैयार किया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों द्वारा मूर्तियां बनाई जा रही हैं। चंदननगर की प्रकाश सज्जा है। स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर पूजा का बजट 40 लाख रुपये है। पूजा आयोजकों को उम्मीद है कि यह पूजा पंडाल, मूर्तियाँ और प्रकाश इस वर्ष पूजा में लोगों को अपनी और आकर्षित करने में सफल रहेंगे।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन