Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार में हायर सेकेंडरी की प्रथम भाषा की परीक्षा रही शांतिपूर्ण

कूचबिहार में हायर सेकेंडरी की प्रथम भाषा की परीक्षा रही शांतिपूर्ण

कूचबिहार । हायर सेकेंडरी परीक्षा आज से शुरू हो गई है। कूचबिहार जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 31,983 है। इनमें 13643 छात्र और 18340 छात्राएं हैं। परीक्षा के लिए कुल 107 वेन्यू हैं। और कुल 28 केंद्र हैं। कड़ी. . .

कूचबिहार । हायर सेकेंडरी परीक्षा आज से शुरू हो गई है। कूचबिहार जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 31,983 है। इनमें 13643 छात्र और 18340 छात्राएं हैं। परीक्षा के लिए कुल 107 वेन्यू हैं। और कुल 28 केंद्र हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्वक शुरू हुआ और संपन्न हुई।
इस बार हायर सेकेंडरी परीक्षा में सुरक्षा के लिए कुछ नए तरीके अपनाए गए हैं। छात्रों के लिए यह जीवन की प्रमुख परीक्षा है। कोविड की स्थिति के कारण हाई स्कूल की यह परीक्षा ही इस वर्ष छात्रों के जीवन की बड़ी परीक्षा है, क्योंकि वे कोविड की वजह से माध्यमिक परीक्षा नहीं दे पाए थे।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान