जलपाईगुड़ी। “चलो पलटाई” इस नारे को सामने रखते हुए कई कॉलेजों के विद्यार्थियों ने चाय बागान श्रमिकों में नये वस्त्र बांटे। दुर्गा पूजा के दौरान जलपाईगुड़ी रायपुर चाय बागान के श्रमिकों को कुछ पहनने योग्य कपड़े और भोजन सौंपने का विद्यार्थियों ने फैसला किया।
इस कार्य की सफलता के लिए इस वर्ष कॉलेज के छात्र पहली बार एकजुट हुए और जलपाईगुड़ी शहर के रायपुर चाय बागान पहुंचे। वहाँ श्रमिकों के परिवार के सदस्यों को कपड़े और भोजन सौंपे।
कॉलेज के इन छात्रों ने कहा कि वे भविष्य में इस तरह के काम को और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। कई लोगों ने छात्रों के इस तरह के उत्साह की सराहना की है।
Post Views: 4