Home » पश्चिम बंगाल » कोलकाता से आज वापस सिलीगुड़ी पहुंचे राज्यपाल, महिला कांस्टेबल प्रमाणन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

कोलकाता से आज वापस सिलीगुड़ी पहुंचे राज्यपाल, महिला कांस्टेबल प्रमाणन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

सिलीगुड़ी। गुरूवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरे। गौरतलब है कि रामपुरहाट हिंसा के मद्देनजर राज्यपाल ने अपना उत्तर बंगाल दौरा बीच में अधूरा छोड़ कल कोलकता लौट गए थे। कोलकाता में अपना कार्यक्रम सम्पन्न. . .

सिलीगुड़ी। गुरूवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरे। गौरतलब है कि रामपुरहाट हिंसा के मद्देनजर राज्यपाल ने अपना उत्तर बंगाल दौरा बीच में अधूरा छोड़ कल कोलकता लौट गए थे। कोलकाता में अपना कार्यक्रम सम्पन्न करने के बाद आज गुरुवार को राज्यपाल वापस सिलीगुड़ी लौटें आये है। राज्यपाल आज सिलीगुड़ी के निकट बैकुंठपुर में बीएसएफ की नव प्रशिक्षित व नव बहाल महिला कांस्टेबलों के प्रमाणन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वे यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। रामपुरहाट हिंसा को लेकर गरमाई राजनीति के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण मना जा रहा है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन