Home » मनोरंजन » क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ’36 आवर्स’ का फर्स्टलुक जारी

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ’36 आवर्स’ का फर्स्टलुक जारी

मान लीजिए आप अभी-अभी एयरपोर्ट पर उतरे हैं। और फिर किसी ने आपका अपहरण कर लिया। फिर जब होश आया तो देखा कि आप एक नई जगह पर पहुंच गए हैं। आपके पास पहनने के लिए कपड़े के अलावा कुछ. . .

मान लीजिए आप अभी-अभी एयरपोर्ट पर उतरे हैं। और फिर किसी ने आपका अपहरण कर लिया। फिर जब होश आया तो देखा कि आप एक नई जगह पर पहुंच गए हैं। आपके पास पहनने के लिए कपड़े के अलावा कुछ नहीं है। ऐसा ही कुछ अनीश के साथ हुआ। यह अनीश कौन है? फनफ्लिक्स की नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ’36 आवर्स’ में आपको इसका जवाब मिलेगा ।
’36 आवर्स’ का फर्स्टलुक हाल ही में लॉन्च किया गया था। वेबसीरीज का फर्स्टलुक लॉन्च कार्यक्रम कोलकाता के साउथ सिटी मॉल में बरिश लाउंज में आयोजित किया गया था। फर्स्टलुक लॉन्च कार्यक्रम में निर्देशक शंख , निर्माता बिप्लब कुमार सिन्हा और मुख्य अभिनेता आर्यन भौमिक मौजूद थे। इसके अलावा अनिंद्य बनर्जी, सुकन्या चटर्जी समेत कई शिल्पकार भी मौजूद थे। क्राइम थ्रिलर की कहानी पर आधारित पहली बंगाली माइक्रोवेव सीरीज इसी साल अगस्त में रिलीज होगी।
’36 आवर्स’ का आधिकारिक टीजर कुछ दिन पहले जारी किया गया है। टीजर देखने के बाद दर्शकों से खूब तारीफें मिल रही हैं। यह पहली बार है जब किसी क्राइम थ्रिलर पर आधारित माइक्रोवेव सीरीज रिलीज हुई है। ओरिन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित माइक्रो वेबसीरीज फनफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन