जलपाईगुड़ी। गणतंत्र दिवस पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना या उग्रवादी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राजगंज पुलिस मंगलवार की रात सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हातिमोड़ इलाके में तलाशी अभियान चलाया। जहां छोटे-बड़े वाहनों को रोक कर तलाशी ली गयी। जलपाईगुड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगंज थाना आईसी सहित ट्रैफिक ओसी रात्रि चेकिंग के दौरान मौजूद रहे। छोटी कारों, बसों और मोटरसाइकिलों को भी रोककर चेकिंग की गई।
Post Views: 4