Home » देश » गुजरात में भयावह दुर्घटना: एंबुलेंस में आग लगाने से नवजात समेत 4 की जलकर मौत

गुजरात में भयावह दुर्घटना: एंबुलेंस में आग लगाने से नवजात समेत 4 की जलकर मौत

अहमदाबाद। गुजरात में एंबुलेंस में आग लगने से एक नवजात समेत चार की जिंदा जलने से मौत हो गई। मरने वालों में पिता, डॉक्टर और नर्स शामिल हैं। यह हादसा उस वक्त पर हुआ जब नवजात को अरवल्ली से अहमदाबाद. . .

अहमदाबाद। गुजरात में एंबुलेंस में आग लगने से एक नवजात समेत चार की जिंदा जलने से मौत हो गई। मरने वालों में पिता, डॉक्टर और नर्स शामिल हैं। यह हादसा उस वक्त पर हुआ जब नवजात को अरवल्ली से अहमदाबाद ले जाया रहा रहा था। मोडासा में राणा सैयद के पास एम्बुलेंस में आग लग गई। यह घटना सोमवार की देर रात हुई। एंबुलेंस में अचानक से आग लगने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। एंबुलेंस में लगी आग इतनी भीषण थी कि पेट्रोल पंप पर मौजूद लाेग भी कुछ नहीं कर पाए। भीषण आग से एंबुलेंस खाक हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग तो बुझाई लेकिन सभी जिंदगियों को नहीं बचाया जा सका। मोडासा में सड़क पर जिस एंबुलेंस में आग लगी वह अहमदाबाद के ऑरेंज अस्पताल की है।

कैसे एंबुलेंस में लगी आग?

अहमदाबाद के ऑरेंज अस्पताल की एम्बुलेंस में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एंबुलेंस सड़क पर दौड़ रही है तभी अचानक एक बड़ी स्पार्किंग होती है। इसके बाद ड्राइवर एंबुलेंस को रोकता है लेकिन आग इतनी तेजी से फैलती है कि इसमें सभी सवार लोग नहीं बच पाते हैं। एंबुलेंस में सवार नवजात समेत तीन अन्य लोग जिंदा जल गए तो वहीं कुछ अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले में की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना रात 1 बजे करीब हुई। एंबुलेंस में आग उस वक्त पर लगी, जब वह एक पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रही थी।

Web Stories
 
ग्लैमरस लुक के लिए Rubina के इन लुक्स को करें रीक्रिएट अपनी गट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए पिएं ये जूस चुकंदर के जूस में नींबू मिलाकर पीने के 7 फायदे बिहारी खाने के हैं शौकीन? घर पर झटपट ऐसे बनाइए लिट्टी चोखा इन दिनों में भूल से भी न काटें नाखून