डेस्क। भारतीय कप्तान शुभमन गिल का दूसरा टेस्ट मैच खेलना फिलहाल काफी मुश्किल लग रहा है। कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करते समय गिल की गर्दन में मोच आ गई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
गिल अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं है, जिसके बाद दूसरे टेस्ट में 28 साल के खिलाड़ी को कप्तान और 33 वर्षींय बल्लेबाज को उप कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि, यह फैसला शुभमन गिल की अनुपस्थिति में लिया जा सकता है।
दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट से पहले फिट होकर मैदान पर वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन 48 से 72 घंटे तक आराम करने की सलाह दी है।
वहीं, बीसीसीआई की एक मडिकल टीम शुभमन गिल की ऐंठन पर लगातार नजर बनाई हुई है। लेकिन, अगर गिल 22 नवंबर को मैच (Guwahati Test) से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो फिर उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।
नए कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने
दूसरे टेस्ट मैच के लिए अगर कप्तान शुभमन गिल उपलब्ध नहीं होते हैं तो फिर उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है। इस समय पंत टीम के उप कप्तान हैं और कोलकाता टेस्ट में गिल के चोटिल होने के बाद पंत ही कप्तानी करते नजर आए थे।
ऐसे में दूसरे टेस्ट में गिल की गैरमौजूदगी में उनका कप्तान बनना फिक्स माना जा रहा है। वहीं, उप कप्तान के तौर पर दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का चयन किया जा सकता है। 33 वर्षींय केएल राहुल के पास कप्तानी का ढेर सारा अनुभव मौजूद है। वह इंटरनेशनल मंच पर भी भारत का नेतृत्व कर चुके हैं।
गुवाहटी टेस्ट में जीत जरूरी
कोलकाता टेस्ट में 30 रन की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम को श्रृंखला एक-एक की बराबरी पर समाप्त करने के लिए गुवाहाटी टेस्ट जीतना बेहद जरूरी होगा। लेकिन खास बात यह है कि आज से पहले कभी यहां पर टेस्ट मैच नहीं खेला गया है, ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों को यहां पर कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
जबकि भारत के ऊपर टेस्ट जीतना का अतिरिक्त दबाव रहने वाला है, क्योंकि अगर ये टेस्ट ड्रॉ पर भी समाप्त होता है तो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगी, जो भारतीय टीम बिल्कुल नहीं चाहेगी।
दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।