Home » पश्चिम बंगाल » चाय बागान में दिखे तेंदुए के तीन नन्हें शावक, दहशत में आये लोग, वन विभाग रख रहा है नज़र  

चाय बागान में दिखे तेंदुए के तीन नन्हें शावक, दहशत में आये लोग, वन विभाग रख रहा है नज़र  

जलपाईगुड़ी । डुआर्स के गांड्रापारा चाय बागान में तेंदुए के तीन शावक घूमते देखे गए है । गुरुवार को बागान के नार्थ डिवीज़न के एक इलाके में काम करते समय श्रमिकों ने अचानक तेंदुए के तीन शावक देखा। तेंदुए के. . .

जलपाईगुड़ी । डुआर्स के गांड्रापारा चाय बागान में तेंदुए के तीन शावक घूमते देखे गए है । गुरुवार को बागान के नार्थ डिवीज़न के एक इलाके में काम करते समय श्रमिकों ने अचानक तेंदुए के तीन शावक देखा। तेंदुए के शावक चाय बागान के नालों और पेड़ों की झाड़ियों में इधर उधर घूम रहे थे।
इधर तेंदुआ के शावक देखने के बाद श्रमिक दहशत में आ गए और काम करना बंद कर दिया। श्रमिकों का डर सता रहा है कि आसपास ही इनकी माँ हो सकती है, जो कभी भी हमला कर सकती है।
खबर मिलते ही वन विभाग के बिन्नागुरी रेंज के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के कर्मचारी इन शावकों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाये हुए हैं। वन विभाग सूत्रों के अनुसार बागान के उसी सेक्शन में आसपास क्षेत्र में शावक का मां है। मौका देखकर तेंदुआ अपने बच्चे को लेकर चला जाएगा।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन