Home » पश्चिम बंगाल » चाय बागान श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 350 रुपए करने की मांग हुई गेट मीटिंग

चाय बागान श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 350 रुपए करने की मांग हुई गेट मीटिंग

अलीपुरदुआर। चाय बागान श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि की मां को लेकर तृणमूल चाय बागान संगठन ने गेट मीटिंग की। अलीपुरदुआर जिले के रायमाटांग, डीमा, दलसिंहपाड़ा सहित विभिन्न चाय बागान फैक्टरी गेट के सामने शुक्रवार को तृणमूल संगठन की. . .

अलीपुरदुआर। चाय बागान श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि की मां को लेकर तृणमूल चाय बागान संगठन ने गेट मीटिंग की। अलीपुरदुआर जिले के रायमाटांग, डीमा, दलसिंहपाड़ा सहित विभिन्न चाय बागान फैक्टरी गेट के सामने शुक्रवार को तृणमूल संगठन की ओर से आयोजित इस गेट मीटिंग में काफी संख्या में श्रमिक शामिल हुए। श्रमिक नेताओं ने बताया कि हमारी मांग है चाय बागान श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 350 रुपए की जाए। साथ श्रमिकों की विभिन्न मांगों के समर्थन में शनिवार को भी गेट मीटिंग होगी।
आपको बता दे की चाय बागान श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी को लेकर राज्य के श्रम मंत्री बेचाराम मान्ना की मौजूदगी में मदारीहाट टूरिस्ट लॉज में हाल में बैठक हुई थी। बैठक में श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई थी और वेतन बढ़ोत्तरी की मांग की गई थी। दरअसल वर्तमान समय में श्रमिकों को 202 रुपये दैनिक मजदूरी मिल रहा है और श्रमिक संगठकों के द्वारा इसको बढ़ाने की मांग की जा रहे है।