अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के तसाटी चाय बागान से फिर एक वयस्क तेंदुआ पकड़ाया। शनिवार के बाद सोमवार सुबह फिर से वनविभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया। चाय श्रमिकों ने देखते ही वनविभाग को सूचित किया। जलदापाड़ा वनविभाग के मदारीहाट रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचकर तेंदुए को लेकर गये। इससे तसाटी चाय बागान के श्रमिकों ने भी राहत की सांस ली।
Post Views: 1