Home » देश » जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने जयप्रकाश को किया याद: कहा, उनका जीवन आम लोगों को सशक्त करने और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए समर्पित रहा

जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने जयप्रकाश को किया याद: कहा, उनका जीवन आम लोगों को सशक्त करने और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए समर्पित रहा

नई दिल्ली। आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न नेताओं ने जयप्रकाश नारायण को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने जयप्रकाश नारायण को भारतीय अंतरात्मा की सबसे निडर. . .

नई दिल्ली। आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न नेताओं ने जयप्रकाश नारायण को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने जयप्रकाश नारायण को भारतीय अंतरात्मा की सबसे निडर आवाजों में से एक बताया।

‘संपूर्ण क्रांति ने सामाजिक आंदोलन की शुरुआत की’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति ने ही सामाजिक आंदोलन की शुरुआत की। उन्होंने ऐसे देश का सपना देखा, जहां समानता, नैतिकता और सुशासन हो। उन्होंने कई जन आंदोलनों को प्रेरित किया, जिनमें बिहार और गुजरात के आंदोलन प्रमुख हैं। इन आंदोलनों ने देश में सामाजिक और राजनीतिक जागरुकता को बढ़ाया। इन आंदोलनों ने केंद्र की कांग्रेस सरकार की जड़ें हिलाईं, जिसने देश में आपातकाल लागू किया।’ जेपी आंदोलन ने ही देश में साल 1977 में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाई। जयप्रकाश का जन्म 11 अक्तूबर 1902 को हुआ। साल 1999 में जयप्रकाश को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि लोकनायक जयप्रकाश का जीवन आम लोगों को सशक्त करने और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए समर्पित रहा। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा कि ‘आपातकाल के दौरान लिखी गई उनकी किताब ‘जेल डायरी’ के कुछ पन्ने यहां प्रस्तुत हैं। आपातकाल के दौरान, लोकनायक जेपी ने कई दिन एकांत कारावास में बिताए। उनकी जेल डायरी में उनकी पीड़ा और लोकतंत्र में अटूट विश्वास का चित्रण है।’ उन्होंने लिखा, ‘भारतीय लोकतंत्र के ताबूत में ठोकी गई हर कील मेरे दिल में ठोकी गई कील के समान है।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जयप्रकाश को किया याद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि ‘लोकनायक जयप्रकाश जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जयप्रकाश ने देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत किया और समानता, सामाजिक सद्भाव और न्याय को बढ़ावा दिया। आपातकाल के दौरान उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की।’