Home » राजस्थान » जयपुर-रेस लगा रही ऑडी का कहर,16 को रौंदा, एक मौत, 10 से ज्यादा ठेले-थड़ियों को उड़ाया

जयपुर-रेस लगा रही ऑडी का कहर,16 को रौंदा, एक मौत, 10 से ज्यादा ठेले-थड़ियों को उड़ाया

जयपुर। जयपुर में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने 16 लोगों को रौंद दिया। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकियों का ट्रीटमेंट जारी है। चार की हालत गंभीर है। यह घटना रात करीब. . .

जयपुर। जयपुर में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने 16 लोगों को रौंद दिया। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकियों का ट्रीटमेंट जारी है। चार की हालत गंभीर है। यह घटना रात करीब 9:30 बजे जयपुर की पत्रकार कॉलोनी स्थित खराबास सर्किल के पास हुई।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार इतनी स्पीड में थी कि पहले वो डिवाइडर से जा टकराई। इसके बाद कार सड़क किनारे लगीं दुकानें और फूड स्टॉल में घुस गई। फिर वहां मौजूद 16 लोगों को 30 मीटर तक रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई।
चश्मदीदों ने बताया कि कार बहुत स्पीड में थी। डिवाइडर से टकराकर नियंत्रण से बाहर हो गई। इसके बाद सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों और लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ते गई। टक्कर के कारण एक दर्जन से अधिक गाड़ियां और फूड स्टॉल को नुकसान हुआ। एक खड़ी कार पलट भी गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑडी के परखच्चे उड़ गए।

रेस के दौरान हुई घटना

पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान कार में चार लोग सवार थे। सभी नशे में थे। उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों में से एक जयपुर पुलिस का कॉन्स्टेबल है।कार चालक की पहचान राजस्थान के चुरू निवासी दिनेश रणबान के तौर पर हुई है। दिनेश ने यह कार 3 महीने पहले खरीदी थी। कार को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से कुछ ही समय पहले ऑडी कथित तौर पर एक दूसरी कार के साथ रेस कर रही थी। कार में सवार लोगों में से एक पप्पू ने बताया कि दिनेश ही गाड़ी चला रहा था। जब दिनेश अचानक तेज रफ्तार से दूसरी गाड़ी से रेसिंग करने लगा, तब कार में दो और लोग मौजूद थे। जब ऑडी डिवाइडर से टकराई और बेकाबू हो गई, तब रेस में शामिल दूसरी कार वापस मुड़ी और मौके से फरार हो गई।

चार लोगों की हालत गंभीर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृत शख्स की पहचान रमेश बैरवा के तौर पर हुई है। बाकी 15 में से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, जिन चार की हालत गंभीर है, उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है।

CM ने दुख जताया

घटना को लेकर राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का सही इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उधर, डिप्टी CM प्रेमचंद्र बैरवा और हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खिमसर ने घायलों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम