जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिला परिषद का 104 करोड़ रुपए का भारी भरकम बजट पेश किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के 104 करोड़ रुपये के बजट के माध्यम से जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न विकास कार्यों के आंकड़ों पर प्रकाश डाला गया है।
बजट प्रस्तुति बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष उत्तरा बर्मन मौजूद रहीं। जिला परिषद के अपर जिलाधिकारी तेजस्वी राणा सहित अन्य अधिकारी एवं जिला परिषद के सदस्य मौजूद थे।
बजट सत्र के अंत में जिला परिषद अध्यक्ष उत्तरा बर्मन ने कहा कि इस वर्ष का बजट पिछले वर्ष से थोड़ा अधिक है। लोगों के विकास के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इनमें इस साल के बजट में 22 उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने का काम भी शामिल है। इस काम पर 31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। साथ ही बाल एवं महिला कल्याण विभाग, कार्य विभाग, शिक्षा एवं संस्कृति विभाग सहित विभिन्न क्षेत्रों में बजट की धनराशि खर्च की जायेगी।