जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को कोरोना के 19 नये मामले सामने आए हैं, इससे स्वास्थय विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अभी तक जिले में कोरोना नियन्त्र में था, लेकिन 19 नये मामले सामने आने से बेचैनी का बढ़ाना स्वभाविक है।
दूसरी तरफ कोरोना के बीच शुक्रवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नवजागरण कल्याण मंच के सदस्यों ने जलपाईगुड़ी के कदमतला में पौधे और मास्क वितरित किए गए। संगठन की बुला होड़ ने बताया कि कोरोना काल में मास्क पहनना बहुत जरूरी है। काफी लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। इसलिए आज मास्क भी बाटें गए है। साथ ही कुछ गरीब छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्रियां भी प्रदान की गई है।
Post Views: 0