Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में गंगा अष्टमी स्नान मेला शुरू, उमड़ रही लोगों की भीड़ 

जलपाईगुड़ी में गंगा अष्टमी स्नान मेला शुरू, उमड़ रही लोगों की भीड़ 

जलपाईगुड़ी। गंगा मेले में हजारों की संख्या में लोग हर साल जलपाईगुड़ी आते हैं। जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट प्रखंड के दुरामारी की रंगती में गंगा अष्टमी स्नान मेला आज से शुरू हो गया। यह मेला पांच दिनों तक चलेगा। मेला. . .

जलपाईगुड़ी। गंगा मेले में हजारों की संख्या में लोग हर साल जलपाईगुड़ी आते हैं। जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट प्रखंड के दुरामारी की रंगती में गंगा अष्टमी स्नान मेला आज से शुरू हो गया। यह मेला पांच दिनों तक चलेगा। मेला शुरू होने के दिन बुधवार सुबह से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई ।
‘आनंद मेला’ के नाम से प्रसिद्ध यह मेला हर साल गंगा अष्टमी स्नान के आसपास नदी के तट पर आयोजित किया जाता है। मेले में  खिलौनों की दुकानें सजी हैं। इसके अलावा तरह-तरह के स्टॉल, झूले, नृत्य  भी मेले में शामिल किये गए हैं। मेले की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल रखा गया है। मेला समिति के संपादक प्रवीण मिर्धा ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस मेले में दूर-दूर से काफी संख्या में लोग आते हैं।